#SampatSingh #Congress #Hisar
पूर्व गृह और वित्त मंत्री प्रोफेसर Sampat Singh ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग Hisar के Azad Nagar के कम्युनिटी सेंटर में तय की गई है। प्रोफेसर संपत सिंह का Congress में जाना तय है, क्योंकि जिस दिन कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हुए, उसी शाम को पूर्व मंत्री ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी।